हाय राम , धरते झांपी बवंडर
गाजीपुर- आज हुआ यू कि नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्षों व सभासदों को सपथ ग्रहण कार्यक्रम था। सैदपुर नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित चेयरमैन व सभासदों का सपथ ग्रहण था। सपथ ग्रहण कार्यक्रम का 14 सभासदों ने बहिष्कार कर दिया। सभासदों का आरोप था कि सरकारी कार्यक्रम को बहुजन समाज पार्टी का कार्यक्रम बना दिया गया । सैदपुर नगर पालिका मे कुल 15 सदस्य है। सपा के 6, भाजपा के 5 , कांग्रेस के 2 और 2 निर्दल है। आज के सपथ ग्रहण मे चेयर मैन सरिता सोनकर के साथ मात्र भाजपा की धनपति देबी ही सपथ ग्रहण किया। सपथ दिलाने का कार्य एस०डी०एम० सैदपुर ने किया और कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि बहिष्कार करने वाले सभासदों को नगर पंचायत हाल मे बाद मे दिला दिया जायेगा।