हाय राम ! भडक गये सीडीओ गाजीपुर

गाजीपुर – डीआरडीए कार्यालय में बिखरे अभिलेख व गंदगी को देख मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया का पारा चढ़ गया। वे डीपीआरओ लालजी दुबे को तलब किए और सफाई कर्मचारियों को लगाकर कार्यालय की सफाई के साथ ही अभिलेख को एकत्रित कर रखरखाव ठीक करने को कहे। चेताया कि अगर तीन दिन के भीतर यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
डीआरडीए कार्यालय के एक हाल की दशा देखने के बाद तो हर कोई हैरान रह जाएगा। हाल में लगे खिड़की का शीशा टूटने से कबूतर अपना ठौर-ठिकाना बना लिए हैं। इसमे इतनी गंदगी है कि मानो वर्षों से सफाई ही नहीं हुई है। हाल के ठीक सामने अभिलेखों का ढेर लगा है। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जब डीआरडीए कार्यालय पहुंचे तो फेंके गए अभिलेख व गंदगी को देखकर भड़क गए। वे संबंधित बाबुओं को फटकार लगाने के साथ ही डीपीआओ को तलब किए और 30 सफाई कर्मचारियों को लगाकर सफाई करने के साथ ही कपड़े में बांधकर अभिलेख को सुरक्षित रखवाने का निर्देश दिया ।