हाय! रे किस्मतीया की किस्मत , पति नही रहे तो पार्टी ने भी किया किनारा

image

गाजीपुर- कभी जिसके एक फोन से अधीकारी और अच्छे-अच्छे बैंक फुट पर आ जाया करते थे आज उन्हीं स्वर्गीय कैलाश यादव की पत्नी व जंगीपुर विधान सभा से निर्वाचित विधायीका किस्मतीया देवी का टिकट समाजवादी पार्टी काटने पर तुली हुई है। कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी मे विलय के बाद , गाजीपुर के सपाई टिकटार्थियों का समीकरण गडबडा गया है। कभी समाजवादी पार्टी से मुहम्मदाबाद विधान सभा के धोषित प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा की नजर भी जंगीपुर विधान सभा पर काफी दिनो से गडी है। पुर्व पंचायत राज मंत्री व स्व०कैलाश यादव के सुपुत्र डाँ०विरेन्द्र यादव अपने माता जी को साथ लेकर लखनऊ मे जमे है।

Leave a Reply