हिस्ट्री शीटर संदीप को बचाने मे लगी है गाजीपुर की पुलिस

गाजीपुर, सबुआ गाँव निवासी सवर्ण किसोरी जिस की आयु अभी मात्र 17 शाल है को नंन्दगंज थाने का कुख्यात हिस्ट्री शीटर संदीप यादव निवासी दवोपुर ने अपने चार साथियों के साथ जबरन उसके पैत्रिक घर से उठा ले गया ,किसोरी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से नंन्दगंज रेलवे क्रासिग के पास से दो दिन वाद बरामद कर लिया। पुलिस के क्रिया कलाप से दुखी पिडिता के पिता ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि” पाँच दिन व्यतीत होने के बाद भी पुलिस ने परिवार के किसी भी सदस्य को पिडित बालिका से अब तक मिलने नही दिया और दुशरी तरफ आरोपित हिस्ट्री शीटर केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।