हे योगी जी गड्ढे मे गाजीपुर की सडकें
हे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय् आदित्य नाथ योगी जी , कभी गाजीपुर के सडकों का औचक निरिक्षण करिये तो आप पायेंगे की गाजीपुर की सडके गडढा मुक्त न हो कर , गडढे मे सडकें हो गयी है। टी.बी.रोड (उत्तर प्रदेश और विहार को जोडती है ) टाडीघाट-बारा रोड कई करोण खा गयी लेकिन जांम की हालत जैसे कल थी वैसी आज भी हैँ । भदौरा देवल मार्ग पर तीन दिन से जाम लगा है लेकिन शासन प्रशासन बेबस और लाचार नजर आ रहा है। यही हालत राष्ट्रीय राज मार्ग 24 गाजीपुर -जमानियाँ का भी है । राधोपुर के पास गडढे मे फंसे ट्रक ने आम दिनो की तरह आज भी मार्ग को जाम रख्खा ।