हैरान-परेशान गोराबाजार के लोग,कल क्या होगा ?

गाजीपुर- नजूल की जमीन पर पचासो शाल से मकान बना कर ,रह रहे गोराबाजार के लोग
गाजीपुर के प्रशासन के मकान ध्वस्त करने के तुगलकी फर्मान से काफी हैरान और परेशान है। सपा के स्थानीय नेता गोराबाजार के हैरान -परेशान लोगों को कभी धर्मार्थ मंत्री तो कभी पर्यटन मंत्री तो कभी चेयरमैन जिला पंचायत तो कभी महिला कल्याण मंत्री के दर पर ले जा कर फरियाद लगवा रहे है। कल यानि 27 मई का सात लोगो को अल्टीमेटम दिया गया है। कल क्या होगा राम जाने ।