गाजीपुर-मुख्यमंत्री और राज्यपाल को जिलाचिकित्सालय की बदहाली दुर करने है को ज्ञापन

148

गाजीपुर- युवा सपा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल की बिगड़ी हुई हालात को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से भेंजा गया। प्रेषित पत्र में कहा गया है कि कि जल्द से जल्द बदहाल चिकित्सालय की सुव्यवस्था के लिए जल्द से जल्द उचित व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर सपा नेता ने कहा की हॉस्पिटल की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है हॉस्पिटल में मशीनें तो उपलब्ध हैं परंतु संचालक एवं डॉक्टरों के अभाव में मशीनें भी दम तोड़ रही हैं।2011 की जनगणना के अनुसार गाजीपुर की जनसंख्या 36 लाख 22 हजार 721 है जोकि 2021 तक 40 लाख तक पहुंचने की संभावना है। 200 सैय्या के इस हॉस्पिटल मे अभी तक डॉक्टरों का अभाव है।पीजी कालेज चौराहे से हॉस्पिटल को जोड़ने वाले लिंक रोड पर न लाइट की व्यवस्था न सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है। वहीं जिला अस्पताल में न फिजीशियन है, न सर्जन है, न कार्डियोलॉजिस्ट है ,न रेडियोलॉजिस्ट है, न E.N.T है एवं न्यूरो डायलिसिस इस पद पर भी कोई कार्यरत नहीं है। सपा नेता ने कहा कि यदि 12 नवंबर तक इस मामले का निस्तारण नहीं किया जाता है तो 16 नवंबर को मजबूरन सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया जायेगा।इस मौके पर अशोक पांडे द्वारिका यादव कमला यादव विपिन बिहारी धर्मेंद्र दुबे प्रवीण पांडे आदित्य सिंह अभय सिंह कृष्णा गुप्ता राजा अतुल यादव राहुल पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries