1 से 15 अगस्त तक चलेगा, महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान

गाजीपुर -नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के तत्वावधान में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी भावना के साथ ‘‘गंदगी से मुक्ति‘‘ नामक युवा आंदोलन छेड़ने की दिशा में केन्द्रीय कार्यालय पर जिला युवा समन्वयक कपिल देव की अध्यक्षता में नेशनल यूथ स्वयं सेवकों एवं युवा मंडल के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के प्रसिद्ध कलाकार रामसनेही द्वारा “अब लेब सफाई अपनाई पिया -हो जाई दवाई पिया ना” गीत से युवाओं में जोश भर दिया स सचिंद्र यादव पूर्व स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र ने ” स्वच्छ भारत क सपना सजावल जाए -विश्व के देखावल जाए ना ” गीत प्रस्तुत कर आत्मविभोर कर दिया।
जिला युवा समन्वयक कपिल देव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद बलिदान में सदैव आगे रहा है। आवश्यकता है अब स्वच्छता में भी आगे रहने कीस इस दौरान उन्होंने यहां के युवाओं का आह्वान किया कि यहां के युवा सार्वजनिक स्थलों की सफाई, ,स्वच्छता शपथ, विद्यालय ,आंगनबाड़ी, पंचायत भवन की सफाई, महापुरुषों की मूर्ति की सफाई का कार्य कर इस जनपद का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन करें। उन्होंने कार्यालय के सहयोगियों का भी आह्वान किया कि गांव में सफाई के साथ-साथ कार्यालय में भी सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया पारसनाथ सिंह यादव राज्य प्रशिक्षक ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला , संचालन लेखाकार सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply