10 करोड़ की लागत से बनेगा, महिला शरणालय

गाजीपुर -जनपद को उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक और बेहतरीन तोहफा देते हुए जिले में राजकीय महिला शरणालय बनाने का निर्णय लिया है ।इसके लिए शासन की ओर से अनुमति भी मिल गई है । एसपी आवास के सामने खाली पड़ी नजूल की जमीन पर गुरुवार को कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं ने सर्वे किया । एसपी आवास के सामने खाली पड़े नजूल की जमीन में महिला कल्याण विभाग की ओर से 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस राजकीय महिला शरणालय में तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए राजकीय निर्माण निगम को कार्यदाई संस्था नियुक्त किया है। शासन स्तर से इसके लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है । कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने गुरुवार को इस जमीन की पैमाईश भी किया । इस महिला शरणालय में 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को रखा जाएगा। इस शरणालय में महिलाओं की प्रत्येक जरूरत को पुरा किया जायेगा जैसे रहना ,खाना-पीना, पढ़ना, लिखना ,बीमार के लिए इलाज आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सरकार की ओर से जो सामूहिक विवाह किया जाता है इसका भी महिला शरणालय मे आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply