10 कर्मचारी अनुपस्थिति, बेतन रोकने का निर्देश

गाजीपुर -सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण को पहुंचे अपर निदेशक को दस कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एडी वाराणसी मंडल ने हाजिरी पंजिका की जांच कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। एडी के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप रहा। गाजीपुर तक कर्मचारी अलर्ट मोड में रहे।
एडी ने वैक्सीन रखने वाली कोल्डचेन, साफ सफाई, दवा उपलब्धता आदि की जांच किया। ऐडी के जांच में कार्यालय के स्टाप सहीत सभी डाक्टर उपस्थित रहे। इसके बाद सभी को समय से चिकित्सालय आने और समय से ओपीडी संचालन का निर्देश दिया। गैर हाजिर पाये जाने पर जेडी ने पैरा मेडिकल के मंजू देवी, दरोगा यादव, नीतू देवी, स्तुति, अर्चना, अनिल कुमार, गौरव, विशाल, प्रदीप कुमार सहीत फार्माशिष्ट अमरेश राय को अपसेंट कर सभी से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इस दौरान चिकित्सालय में अफरा तफरी मची रही। जाते समय एडी ने चिकित्सा परिसर स्थित जन औषधि केंद्र में दवा की उपलब्धता की जानकारी लिया ।