10 वर्षिय बालिका के साथ 55 वर्षीय अधेड़ ने किया दुष्कर्म

ग़ाज़ीपुर-बिरनो थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में सोमवार की देर शाम 10 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की के साथ बस्ती के ही 55 वर्षीय अधेड़ ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता की माँ ने थाने में तहरीर दी।थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पीड़िता ने बताया कि सोमवार की देर शाम नाबालिक लड़की अपने घर के पास उपला पाथ रही थी इसी बीच गांव का मुन्नू राम 55 वर्ष लड़की को टमाटर देने के बहाने अपने घर मे बुलायाऔर अश्लील हरकत करने लगा।मना करने के बाद भी जबरदस्ती दुष्कर्म किया घर आकर पीड़िता ने अपनी माँ से आप बीती सुनाई।पीड़िता की माँ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply