10 हजार का ईनामियां पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर- बरेसर थानाध्यक्ष रामविराज सिहं को मुखविर के द्धारा सूचना मिली की शक्कापुर गांव निवासी परसिधन राजभर पुत्र रामज्ञानी राजभर जो दस हजार का ईनामिया अपराधी है तथा वो झोला छाप डाक्टर भी है जो कही भगने की तैयारी में है। थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ तिराहीपुर गांव के पास से शुक्रवार की शाम को चार बजे गिरफ्तार कर लिया।नियमानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। प्राप्त सुचना के अनुसार अंजु देबी पुत्री दिगपाल राजभर ने बरेसर थाने मे अभियोग पंजीकृत करायी थी की मेरा पति परसिधन राजभर व उनके साथी ईन्दल शर्मा द्धारा 23/24की रात्रि मे सोते समय बिजल का तार सटाकर मुझे तथा दो बच्चो की हत्या करंना चाहते थे इस मामले मे एक अभियुक्त इन्दल शर्मा पहले ही जेल जा चुका है। ईनामिया अपराधी को गिरफ्तार करने करने वालो मे थानाध्यक्ष रामविराज सिहं, बाराचवर चौकी प्रभारी रामाश्रय राय, कांस्टेबल सोनू कुमार, अभय यादव, राजू, राहूल मौजूद रहे

Leave a Reply