100 रू०के विवाद में माँ , बेटी और बेटे पर कुल्हाड़ी से वार

गाजीपुर- विरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव स्थित बस्ती में एक मनबढ़ युवक ने 100 रुपये के विवाद में मां-बेटे व बेटी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया। इससे गांव में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वह भाग निकला। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाई। वहीं तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहरा गांव निवासी युवक संजीत का सौ रुपये कहीं गुम हो गया। उसने काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। इसके बाद वह लक्ष्मीना के पुत्र अविनेश पर रुपये लेने का आरोप लगाने लगा। इस बात की जानकारी जब लक्ष्मीना को हुई तो वह भड़क गई। वह संजीत को खरीखोटी सुनाने लगी। इस पर आग बबूला हुए संजीत ने घर में रखी कुल्हाड़ी निकालकर लक्ष्मीना के सिर पर प्रहार कर दिया। मां को लहूलुहान देखकर अविनेश व बेटी नीतू पहुंची तो उन्हें भी नहीं छोड़ा। मां-बेटा व बेटी लहूलुहान होकर गिर गई तो वह घर में जाकर छिप गया। लक्ष्मीना, उसके पुत्र व पुत्री को घायलावस्था में ग्रामीण बिरनो स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने लक्ष्मीना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अविनेश व नीतू का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। थानाध्यक्ष धर्मवीर सिह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।