12 को जिला मुख्यालय और 23 को लखनऊ मे होगा प्रदर्शन

गाजीपुर-ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज दिन मंगलवार को किया । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष ने बताया कि 12 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरने के माध्यम से 3 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित की जायेगी। 23 अप्रैल को लखनऊ के लक्ष्मण झूला पार्क में विशाल रैली में जनपद गाजीपुर के सभी ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी के भाग लेने पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने सभी विकासखंड के सचिवों से आग्रह किया कि 12 अप्रैल को धरने के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा धरने को और प्रभावशाली बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस बैठक में पवन पांडे, सुभाष सिंह, रामराज कुशवाहा, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, मंत्री बैजनाथ तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला मंत्री सूर्यभान राय आदि उपस्थित थे

Leave a Reply