13 मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन ?
कुशीनगर- विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर गुरूवार की सुबह एक बड़ा हादसे में दर्जनों स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग पर सामने से आ रही सीवान से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से ( 55075) बच्चों से भरी एक मैजिक वैन भयंकर रूप से टकरा गई। बात दे कि इस हादसे में अब तक 13 बच्चों की मरने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मरने वाले बच्चों की संख्या 25 के आसपास बताई जा रही है इसके अलावा 4 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हैं ।बच्चों और ड्राइवर को कुशीनगर जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मौके पर स्थानीय लोग और पुलिसा बल पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि सुबह बच्चों को स्कूल में जाते वक्त मैजिक एक मानव रहित रेलवे फाटक पार कर रही थी इसी बीच ट्रेन के आने से यह दुर्घटना हुई दुर्घटना के उचित कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। राहत व बचाव कार्य जारी है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा भी की है। सीएम ने गोरखपुर के कमिश्नर को जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं।