17 बैलो संग चार पशु तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर- थानाध्यक्ष बरेसर को सुबह मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बाराचवर पावर हाउस के मोड़ पर कुछ पशु तस्कर बैलों को लेकर पैदल ही बिहार की तरफ जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष बरेसर ने तत्काल अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर पशु तस्करों को पकड़ लिया ।17 बैलों के साथ चार पशु तस्कर भी पुलिस के गिरफ्त में आए। गिरफ्तार पशु तस्करों में बुल्लू यादव पुत्र गणेश यादव ग्राम अवाराकोल , पारस चौहान पुत्र खुशहाल चौहान अवराकोलको थाना कासिमाबाद , श्री राम पुत्र हरिद्वार सादा पुर थाना कासिमाबाद अखिलेश खरवार पुत्र नगीना खरवार ग्राम सदापुर थाना कासिमाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए सभी पशु तस्कर पूर्व में भी पशु तस्करी में जेल जा चुके हैं।