गाजीपुर- नगर पालिका क्षेत्र के गोराबाजार स्थित हनुमान मंदिर से गोराबाजार चौकी तक जाने वाली सड़क काफी दिनों से जर्जर थी। सड़क की स्थिति यह थी कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। मुहल्लेवासियों ने इसको लेकर कई बार प्रदर्शन किया। आक्रोश को देखते हुए नपा प्रशासन से उक्त सड़क के निर्माण के लिए तत्काल टेंडर निकाला और उसके बाद सड़क का निर्माण शुरू हो गया। सड़क निर्माण होने से स्थानीय लोग काफी खुश थे लेकिन, ठेकेदार की कथित मनमानी के कारण उनके खुशियों पर पानी फिर गया है। अब हालत यह है कि निर्माण के एक माह बाद ही सड़क पर बिछाई गई गिट्टियां उखड़नी शुरू हो गईं हैं। इतना ही नहीं सड़क का लेव¨लग भी सही से नहीं किया गया है। इसके कारण सड़क उबड़-खाबड़ दिखाई दे रही है। सड़क निर्माण से पहले ही नाली निर्माण कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क नाली से नीचे हो गयी है और बारिश का पानी सड़क पर ही लग रहा है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma