19 प्राथमिक अध्यापको का एक दिन का वेतन बी.एस.ए.ने रोका
गाजीपुर-जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर सभी विकास खंण्ड के ए.बी.एस.ए. ने प्राथमिक स्कूलों का औचक निरिक्षण किया जिस मे निम्मन अध्यापक अनुपस्थित पाये गये
1-पुनम सिह प्राथमिक स्कूल हरिदास पुर काशी (मनिहारी)२-मंजू यादव धरीखुर्द (देवकली)3- आरफिन अफसर कुडाचवर (देवकली)4-श्री कांत सिह यादव बुढीपुर (सैदपुर)5-सीमा जयसवाल सरसई सैदपुर,6-ममता तोमर जंगीपुर 2 विरनो 7-प्रमोद यादव परजीपाह काशीमांबाद,8-अनुपमा फैजुल्लाहपुर मुहम्मदाबाद,9-श्री प्रकाश विश्वकर्मा तियरी जमानियाँ,10-नीलम यादव गोपालपुर जमानियाँ,11-कुंज लता कनुआन२भावरल कोल,12-सावित्री सिह कंसहरी मरदह ,13-छाया भारती जमीरा मरदह,14-ज्ञान देव गुप्ता बिहरा मरदह,15-नीतू सिह चुरामन पुर मरदह,16-कल्पना वृंदावन सादात,17-रेनू यादव मिर्जापुर1 सादात,18-मनोरमा राय सेमरा बाराचवर 19-वंदना सिह लठूडीह वाराचवर का एक दिन का वेतन काटने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है।