अतिक्रमण के बिरोध पर पीटे ग्राम प्रधान पति
गाजीपुर-सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण का विरोध करना , एक ग्राम प्रधान पति/ प्रतिनिधि के लिए भारी पड़ गया। अतिक्रमणकारी ने एतराज करने वाले ग्राम प्रधान पति/ प्रतिनिधि पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। मामला बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव की राजभर बस्ती में चकरोड पर सीताराम राजभर ने अवैध कब्जा कर डाला था। सोमवार को ग्राम प्रधान पति उमा यादव मौके पर पहुंचकर सीताराम को अतिक्रमण हटाने को कहने लगे। उमा यादव द्वारा ऐतराज करने पर सीताराम आग बबूला हो उठा और ग्राम प्रधान पति पर ईंट -पत्थर और कैची से हमला बोल दिया। घटना में उमा यादव के सिर में कई गंभीर चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमा यादव ने घटना के बाबत थाने में लिखित तहरीर दी है। एसओ बिरनो के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।