अधिवक्ताओं में एस०डी०एम०के खिलाफ भयंकर आक्रोश

गाजीपुर- सैदपुर के अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि ” तहसील में जब से एसडीएम सत्यम मिश्रा आए हुए हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गई है। यहां तक की मामूली शांति भंग की धारा 107 ,116 सीआरपीसी के अंतर्गत आए अभियुक्तों को यस.डी.एम. द्वारा मारना-पीटना, सभी अधिवक्ताओं को उल्टा-सीधा कहना आम बात है।जिससे अधिवक्ता समाज इन दिनों एसडीएम सत्यम मिस़ा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दी बार एसोसिएशन सैदपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि उप जिलाधिकारी सैदपुर द्वारा दरवाजा बंद करके सुनवाई की जाती है। एवं वादकारियों को मारा-पीटा भी जाता है। एवं तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। राजस्व निरीक्षक बिना पैसा लिए कोई भी पैमाइश नहीं करते। जिसके बारे में अधिवक्ताओं द्वारा इस कुकृत्य के विरुद्ध जिलाधिकारी महोदय को सूचित किया गया है ।इसके बाद एक पत्र बनाकर जांच करने हेतु मुख्यमंत्री एवं राजस्व परिषद को भेजा गया है। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक *भ्रष्ट उप जिला कारी सत्यम मिश्रा* का ट्रांसफर नहीं हो जाता है ।एवं उक्त बिंदुओं का समाधान नहीं हो जाता है ,तब तक उपजिलाधिकारी न्यायालय सैदपुर का बहिष्कार जारी रहेगा।

Leave a Reply