असलहे के बल पर व्यवसायी के अपहरण का प्रयास

गाजीपुर – शनिवार को मकान संबंधी विवाद में ग्राहक बन दुकान पर पहुंच दबंगों ने दिनदहाड़े व्यवसायी तथा उ प्र उद्योग व्यापार मंडल दिलदारनगर के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार जायसवाल का असलहे के बल पर अपहरण का प्रयास किया।अपहृत व्यवसायी के शोर मचाने पर लामबंद होकर नगर के व्यवसायियों ने अपहरणकर्ताओं से भीड़ व्यवसायी को छुड़ा लिया और उसमें शामिल दो अपहर्ताओं को दबोच पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।बकौल अरविंद कुमार जायसवाल वह अपने रेडीमेड कपड़े की दुकान पर बैठे हुए थे।तभी दोपहर लगभग 12:30 बजे एक युवक दुकान पर पहुंच कर मेरा नाम पूछा जब मैने अरविंद मैं ही हूँ कहा तो वह युवक मेरे कुमार टाकीज के सामने स्थित निजी आवास की कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीदने की बात कहते हुए कुछ दाम में छूट कराने की निवेदन किया तो मैं युवक के साथअपनी दूसरी दुकान पर पहुंचा तो लगभग15-16 की संख्या में अज्ञात लोगों को देख माथा ठनका और मैं भागने के लिए पीछे मुड़ता कि उन लोगों ने फिल्मी अंदाज में घेर कर हाथ पाँव पकड़ कर टांग लिए और बाकी बदमाश मुझे कवर कर ले जाने लगे तो मैं शोर मचाने लगा।मेरा शोर सुन साथी व्यापारी अपहर्ताओं को यूनियन बैंक के पास घेर कर मुझे छुड़ा लिया और दो बदमाशों को मौके से दबोच लिया।घटना की सूचना स्थानीय थाने पर देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।जहां पुलिसिया पूछ ताछ में एक अपहर्ता अपना नाम अनिल सिंह उर्फ ननबूटन सिंह ग्राम सेवराई थाना गहमर तथा दूसरा अपना नाम रितेश सिंह निवासी सेवराई थाना गहमर बताया।पुलिस ने व्यवसायी अरविंद कुमार जायसवाल की तहरीर पर दो नामजद तथा 14 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष मंटू राम ने बताया कि व्यवसायी द्वारा दी गई तहरीर पर दो नामजद आरोपी को हिरासत में लिया गया है।बाकी अज्ञात बदमाशों को भी चिन्हित कर पकड़ लिया जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है। जमीनी विवाद सामने आ रहा है

Leave a Reply