गाजीपुर-अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत

गाजीपुर। भांवरकोल। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रसूलपुर चट्टी पर बीती रात अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।मृतक अमित चौधरी 36 बर्ष जासों थाना मुफस्सिल बक्सर बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बुधवार की रात 11.30 बजे अमित चौधरी अपने मित्र अमित यादव के साथ स्कूटी से भरौली की तरफ जा रहे थे।इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया।जिससे अमित चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अमित यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घायल साथी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। परिजनों ने बताया कि अमित थोड़ी देर में घर वापस आने की बात कही थी। बाद में पुलिस ने उसके दुघर्टना की सुचना घर वालों को दिया।