23 जूलाई को गाजीपुर को मिलेगा नया जिला पंचायत अध्यक्ष
गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के विधायक डा०विरेन्द्र यादव के स्तीफे से रिक्त जिला पंचायत की रिक्त सीट पर कौन काबीज होगा इस का फैसला 23 जूलाई को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिला पंचायत के रिक्त जिला पंचायत चेयरमैन के लिये उपचूनाव का कार्यक्रम निम्नवत होगा। 17 जूलाई को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन और उसी दिन 17 जूलाई को ही 3 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रो की जांच होगी। 20 जूलाई तक उम्मिदवार अपना नाम वापस ले सक्ते है। 23 जूलाई को दिन मे 11 बजे से 3 बजे तक मतदान और 23 जूलाई को ही 3 बजे के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी।