अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- जेल में बंद युवकों से मिले जिला पंचायत सदस्य

गाजीपुर: भाजपा नेता चतुर्भुज चौबे के ऊपर हमले के आरोप में जिला जेल में बंद युवकों से गुरुवार को जिला पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मिला। साथ ही पूरे मामले की दोबारा उच्चस्तरीय जांच की मांग किया। जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव ने कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस युवकों को जेल में भेजी है। जेल गए युवक एक जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे। मारपीट होता देख रुक गए थे। ऐसे में भाजपा नेता ने उन्हें ही हमलावर समझ लिया। देवेंद्र यादव मटरू ने कहा कि” पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है”। निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर कमलेश यादव , खेदन, आलोक राम, नरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग थे।