25 जुलाई को सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेला का आयोजन

गाजीपुर -जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0प्रजापति के अनुसार दिनांक 25 जुलाई, 2018 को सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत
अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रातः 11 बजे सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में जयाशक्ति प्रा0लि0,माहागुन सरवर पार्टिको प्रा0लि0,द इण्डिया थर्मीटको लिमिटेड, एम0बी0टी0कृषि मार्ट प्रा0लि0, शिवशक्ति वायो टेक्नालाजी प्रा0लि0,एक्सजेन्ट इक्वाप्रा0लि0,एस0एल0वी0 सिक्योरिर्टी सर्विस प्रा0लि0, बिनुथना फार्टिलाईजर्स, क्रिस एच0आर0सर्विस प्रा0लि0, भारतीय जीवन बीमा निगम गाजीपुर आदि कम्पनिया /नियोजक प्रतिभाग करेगी। इसमें सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्सएक्जीक्यूटिव, अभिकर्ता आदि पदो पर भर्ती की जायेगी। नियोजको/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण
विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है।अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करके निर्धारित स्थान व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply