मऊ – अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ सिटी राजकुमार ने रविवार को इसका खुलासा किया। एंटी थेफ्ट टीम ने सूचना दी कि वाहन चोर चोरी की बाइकों संग मंडी समिति के पास इकट्ठे हैं। इस पर सक्रिय पुलिस ने दलबल के साथ छापा मार तो यहां 25 हजार का इनामी सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जनपद में वाहन चोरी के लिए ¨कगकांग के नाम से मशहूर शातिर ने आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया आदि जनपदों के नए लड़कों से बाइक चोरी का काम कराता था। वे नई बाइकों को 10 हजार व पुरानी को पांच हजार में बेचते थे। सीओ सिटी राजकुमार व कोतवाल शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि इसका नेटवर्क आसपास के जनपदों में फैला हुआ है। इसकी निशानदेही पर अभी कई मामलों का खुलासा किया जाएगा। पकडे गये अपराधीयो में 25 हजार का ईनामियां दीपक गिरी निवासी भटौली खुरहट,थाना रानीपुर, आकिब निवासी मदनपुरा थाना- दक्षिण टोला , अतुल चौहान उर्फ अजय निवासी आदेडीह , थाना-सरायलखंसी , मऊ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma