30 अप्रैल को राज्य कर्मचारी मनायेंगे काला दिवस, क्यों ?

गाजीपुर-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक बुधवार को सिंचाई भवन स्थित संघ कार्यालय पर हुई। जिसमें नई पेंशन नीति के विरोध में 30 अप्रैल को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। परिषद के अध्यक्ष अंबिका दूबे ने कहा कि हम लोगों का आंदोलन यह तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं कर देती है।

उन्होंने कहा कि लगातार कर्मचारी नई पेंशन नीति के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार से हम लोगों की मांग है कि नई पेंशन नीति को तत्काल बंद कर दिया जाए। नई पेंशन नीति हम लोगों को किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता के कारण संगठन ने पुन: आंदोलन का निर्णय लिया है। इसको देखते हुए 30 अप्रैल को नलकूप मंडल कार्यालय पर सरकारी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि एक मई को पूरे जिले के सरकारी कर्मचारी मजदूर दिवस को श्रम दिवस के रूप में मनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिला कार्यकारणी की बैठक 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खजुरिया स्थित परिषद के कैम्प कार्यालय पर आयोजित की जाएगी। इस मौके पर सभी परिषद के पदाधिकारी भाग लेंगे।

Leave a Reply