4.47 करोड़ की विकास योजना से संवरेगा सैदपुर

गाजीपुर-सैदपुर नगर पंचायत बोर्ड की बुधवार की बैठक में मालवीय नगर के सभासद राजेश सोनकर ने नगर में गर्मी को देखते हुए पेयजल उलब्धता की मांग उठाई। हमीद नगर के सभासद रामदुलार ने वार्ड में सफाई और पेयजल उपलब्धता के लिए विशेष बजट स्वीकृति की मांग की। गंगानगर के सभासद सुनील यादव ने क्षतिग्रस्त सड़कों को बनवाने की मांग की। राजेंद्र नगर के सभासद आलोक यादव ने सब्जी मंडी क्षेत्र में सफाई और यात्री शेड लगाए जाने की मांग की। वार्ड 2 के सभासद प्रतिनिधि संतोष सोनकर ने कोतवाली के सामने ठंडे पानी के लिए फ्रीजर लगाए जाने की मांग की। गांधी नगर की सभासद सरिता यादव ने सादात मार्ग पर निर्माण कार्य के क्रम में सड़क की पटरी पर लगे पेड़ों को संरक्षित करने की मांग की। बोर्ड की बैठक में 14वें वित्त की जिलाधकारी द्वारा अनुमोदित राशि 2 करोड़ 47 लाख और राज्य वित्त के 2 करोड़ रुपये के सापेक्ष सभासदों ने नगर विकास की योजनाएं प्रस्तावित की। बैठक में सभासद प्रतिनिधियों के बैठने पर सभासद सुनील यादव ने आपत्ति की। बैठक में राजेश सोनकर पहलवान, चंदन प्रजापति, ब्रजेश जायसवाल, हिमांशु सोनी, दिनेश सेठ, राजकुमार वर्मा आदि सभासद मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने नगर पंचायत के विकास कार्यो के आय-व्यय के बारे में बताया। बैठक की अध्यक्षता चैयरमैन सरिता सोनकर ने की। बैठक की कार्यवाही को वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र सोनकर ने लिपिबद्ध किया।