42 दिनों तक बन्द रहेगी अपर इंडिया ट्रेन

गाजीपुर- उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-आठ पर वाशेबल एप्रन के निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 15 जून से 26 जूलाई तक 42 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण 15 जून से 27 जुलाई तक वाराणसी से खुलने वाली 13134 वाराणसी- सियालदह एक्सप्रेस रद्द रहेगी। सियालदह से खुलने वाली 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस को 12 जून से 25 जुलाई के बीच रद कर दिया गया है। इस अवधि में 63233 अप पटना वाराणसी पैसेंजर ट्रेन को शार्ट-टर्मिनेट कर दिया गया है। यह ट्रेन अब वाराणसी के बदले मुगलसराय से ही वापस आ जाएगी। हालांकि लंबे समय से यह ट्रेन मुगलसराय तक ही जा रही है। इस पैसेंजर ट्रेन का कागजों में ही वाराणसी तक परिचालन किया जा रहा है। अपर इंडिया एक्सप्रेस के रद्द किए जाने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यही एकमात्र ट्रेन है जो गहमर एवं भदौरा रुकते हुए सियालदह जाती है। पूर्व में चल रही लालकिला को हमेशा के लिए रेलवे ने बंद कर दिया। अब रोजाना चलने वाली अपर इंडिया को 42 दिनों तक बंद कर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है

Leave a Reply