498 प्रसिछु/रंगरूट बने उ०प्र०पुलिस के अंग
गाजीपुर-बृहस्पतिवार का दिन 498 नौजवानों के जिन्दगी मे नई रोशनी लेकर उस समय जब वे छै माह का कडा प्रशिक्षण ले कर पुर्ण रूप से
उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग बने।गाजीपुर के पुलिस लाईन मे डी०आई०जी० डाँ०संजीव कुमार गुप्ता ने 498 रंगरूटो को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाने के बाद कहा कि ” आप किसी जाति -धर्म के नही हैं, अब आप की पहचान उत्तर प्रदेश पुलिस की है अपनी बर्दी को बेदाग रखते हुए ,जनता की हिफाजत और समाज सेवा का कार्य करेगे ” । इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री,पुलिस अधीक्षक रामकिशोर वर्मा,एस०पी०सिटी केशव चन्द्र गोस्वामी, सी०ओ०वेदप्रकाश सिह,आर०आई० रामशिरोमणि राय सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे ।