5 आगस्त को तहसीलदार घेरेगें उ०प्र०का विधान भवन

लखनऊ- उ०प्र०प्रशासनिक अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने बताया है कि कई वर्षो से नायब तहसीलदार के ग्रेड पे 4200 को अपग्रेड कर के 4800 करने की मांग कर रहे है ।इसके अलावा 16 वर्ष की सेवा करने वाले तहसीलदारो को सेकेन्ड एसीपी 6600 ग्रेड का लाभ अब तक नही मिला। संघ इसे प्राप्त करने के लिए कई सालो से संघर्ष कर रहा है। सरकार और रेबेन्यू बोर्ड कोई ध्यान नही दे रहा है। अपनी बात सरकार और रेबेन्यू बोर्ड तक पहुचाने के लिये 5 अगस्त को 353 तहसीलो के 553 तहसील दार 1234 नायब तहसीलदार लखनऊ स्थित विधान भवन का घेराव करेंगे।