पत्रकार हत्याकांड में वांछित रवि यादव एसटीएफ के गिरफ्त में
गाजीपुर- करण्डा थानक्षेत्र के ब्राम्हणपुरा उर्फ तुलापट्टी निवासी पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी के एसटीएफ के हत्थे चढ़ने की अपुष्ट खबर है। पत्रकार राजेश मिश्रा की दिन दहाड़े सुबह 8 बजे के लगभग उनकी अपने गिट्टी व बालू के दुकान के साम्हने गोली मारकर हत्या की गई थी। उस गोली कांन्ड मे पत्रकार के छोटे भाई अमितेश मिश्रा भी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। इस गोली कान्ड का मुख्य आरोपी राजू यादव काफी दिनों से फरार चल रहा था। वाराणसी एसटीएफ ने मुखबीर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया है। राजू की गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में गाजीपुर पुलिस ने पहले ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य अभियुक्त राजू फरार चल रहा था, जिसे वाराणसी में एसटीएफ ने दबोच लिया है।