50000 रू०के लिए उसकी हो गयी हत्या
गाजीपुर – बीते दिनों 10 जून को हुए खानपुर थाना क्षेत्र के अनौनी बाजार में हत्या का पर्दाफाश खानपुर पुलिस द्वारा किया गया। बीते दिनों रविवार को हुए युवक की हत्या की पहचान खानपुर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक राहुल सिंह उर्फ गोलू पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी लालमऊ थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में किया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना खानपुर में संतू लाल उर्फ शांतनु यादव पुत्र लालमनी यादव निवासी लालमऊ थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ एवं सत्तन उर्फ ज्वाला राजभर पुत्र रामकरन राजभर निवासी अनौनी थाना खानपुर में पंजीकृत कराया। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने घटना में नामजद अभियुक्तों को काफी मशक्कत के बाद बिहारीगंज रेलवे क्रॉसिंग से बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई। अभियुक्तों ने बताया कि मृतक रेस्टोरेंट संचालक की मेहनाजपुर बाजार में कटरा है जिसमें मृतक रेस्टोरेंट का संचालन करता था, तथा उसी कटरे मे सत्तन राजभर मिठाई की दुकान बतौर किराएदार करता था। मिठाई की दुकान पर शांतनु यादव काम करता था, जो सत्तन का दोस्त है, मृतक रेस्टोरेंट संचालक के दादा स्वर्गीय श्रीकांत सिंह ने बतौर पगड़ी के रूप में सत्तन से ₹30000 लिए थे जिनकी एक माह पहले ही मृत्यु हो गई।मृतक राहुल दादा की मृत्यु के बाद अभियुक्त सत्तन राजभर से बतौर पगड़ी पुनः ₹50000 की मांग कर रहा था। मृतक राहुल बार-बार पगडी के पैसा देने की जिद कर रहा था, जिससे परेशान होकर अभियुक्तों द्वारा पैसा देने का बहाना बनाकर रेस्टोरेंट संचालक राहुल सिंह को अनौनी के पास लाकर खेतों में हत्या कर दिया गया। अभियुक्तों ने बताया कि इस घटना को अंजाम 9 जून को दिया गया। राहुल की लाश गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित अनौनी गांव के आंबेडकर प्रतिमा के पीछे बीते रविवार की सुबह मिली थी। गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने दोनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। ज्वाला खानपुर थाने के अनौनी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा संतूलाल उर्फ सांतनू राहुल के गांव लालमऊ थाना मेहनाजपुर का निवासी है। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेश यादव को इस उपलब्धि के लिए पुलिस कप्तान ने अपनी ओर से पांच हजार रुपये नकद ईनाम देने की घोषणा किया।