8 को नामांकन, 17 को मतदान और 20 को चुनाव परिणाम- रिक्त पंचायत चुनाव

लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पद के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है ,उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को नामांकन होगा , इसके बाद 17 अगस्त को मतदान होगा तथा 20 अगस्त को मतगणना होगी ।इस आशय को लेकर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है । बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 170 ग्राम प्रधानों के पद 3978 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद तथा 198 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पद और 11 जिला पंचायत सदस्यों के पद उत्तर प्रदेश में रिक्त है।

Leave a Reply