90 दिन के आश्वासन पर, पी०जी०कालेज के छात्रों का धरना समाप्त

496

गाजीपुर – विभन्न मागो को लेकर पी जी कालेज मुख्य गेट पर छात्र नेता अभिनंदन केसरी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज प्राचार्य के आश्वासन पर समाप्त हो गया। धरने के दूसरे दिन पी जी कालेज के प्रचार्य अशोक सिंह धरना स्थल पर पहुँचे जहाँ उन्होंने छात्रों की सभी मांगो को 90 दिनों में पूरा करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त किया । धरना समाप्ति के अवसर पर छात्रों ने कहा की 90 दिनों में मांग पूरी ना होने पर कालेज केछात्र आज के धरने से भी विराट धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। धरने में पुस्तकालय मंत्री प्रमोद कुमार मौर्य, कला संकाय प्रतिनिधि राहुल मौर्य, छात्र नेता गर्वजीत सिंह , अमन चौधरी , छात्र नेता अमित शर्मा , धर्मन्द्र दुबे , सर्वजीत मौर्य , छात्र नेता शशांक तिवारी , अभिषेक मदेशिया , हिमालय जयसवाल , काशी नाथ यादव ,शिवम पांडेय , प्रणय तिवारी , अजीत मिश्रा , विक्रम प्रताप सिंह , अंकित शर्मा ,जिंतेंद्र यादव , करन कुमार , दीपक पाल , आदित्य चौहान , प्रिंस शर्मा , शाश्वत सिंह , अर्पित सिंह , आदि छात्र मौजूद रहे

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries