PGC गाजीपुर क्षात्रसंघ उद्घाटन,जैसे-तैसे लाज बची मंत्री जी की

गाजीपुर- स्थानिय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के क्षात्रसंघ के उद्घाटन का कार्यक्रम पुर्व अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने बगैर कालेज प्रशासन को जानकारी दिये ही रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्री से मिलकर दिनांक व समय तय कर दिया और शहर के विभिन्न चौराहों पर क्षात्रसंघ के उद्घाटन का बडे-बडे होर्डिग भी लगा दिया। मनोज कुशवाहा के एक तरफा फैसले से नये व पुराने क्षात्रनेताओं सहित कालेज प्रशासन भी भडक गया और कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय ले लिया। उधर कालेज प्रशासन ने मनोज कुशवाहा को क्षात्रसंघ उद्घाटन की अनुमति यह कह कर देने से इनकार कर दिया कि ”  क्षात्रसंघऔर आप का कार्यकाल 30 जून को ही समाप्त हो गया है,,। कालेज प्रशासन के इनकार पर मनोज कुशवाहा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति माँगा जिसे कालेज प्रशासन ने दे दिया। नये व पुराने क्षात्र नेताओं के क्षात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम बहिष्कार की जानकारी से अनभिज्ञ मंत्री महोदय जब क्षात्र संघ उद्घाटन हेतू महाविद्यालय मे पंहुचे तो वहां महाविद्यालय के क्षात्र और क्षात्रा कम भाजपा के स्थानिय कार्यकरता अधिक थे। कालेज कैम्पस मे ही आयोजित किसान ऋण मांफी प्रमाण पत्र बितरण कार्यक्रम ने मंत्री जी को शर्मिन्दगी से बचा लिया।  

Leave a Reply